कृषि एवं ग्रामीण मजदूरी समंक
राजस्थान के प्रत्येक जिले के दों-दों चयनित ग्रामों यथा कुल 66 ग्रामों की सूचना के आधार पर कृषि एवं ग्रामीण मजदूरी समंक तैयार किये जाते हैं।
समंक प्रतिदिन कार्य के 8 घंटे के दौरान प्रचलित मजदूरी दरों यथा नकद/वस्तु सुविधा के रूप में लिंगवार संकलित किये जाते है।
मजदूरी समंक निम्नांकित कृषि एवं ग्रामीण कार्यों से संबंधित है-
1. मुख्य कार्यः-जुताई, बुवाई, पौध लगाना, निराई, सिंचाई, पानत करना,
कपास चुनना, कटाई करना, बरसाना, गाठा करना।
2. गौण कार्यः-कुएं खोदना, मैड़ बन्दी करना, खेत की नालियां साफ करना।
3. सहायक कार्यः-बढई, लुहार, मोची, नाई, कारीगर, दर्जी, चरवाहा।
|